
पृथ्वी फिट हुए, दूसरा टेस्ट खेलेंगे : शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि शनिवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खेलेंगे। शास्त्री ने कहा है कि पृथ्वी के पैर का सूजन ठीक हो गया है और वह पूरी तरह फिट हो गये हैं। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे। इससे पहले पृथ्वी बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को अभ्यास सत्र में नहीं उतरे थे जिसके बाद टीम प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई थी। हालांकि शुक्रवार को पृथ्वी ने नेट्स में अभ्यास किया। इस दौरान शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें कुछ टिप्स भी दिए। शास्त्री ने इस सलामी बल्लेबाज की फिटनेस पर तमाम आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, 'पृथ्वी तैयार हैं।' सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में पृथ्वी ज्यादा रन नहीं बना पाये। वह पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में 14 रन ही बना पाये। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी हाल में यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराकर करना चाहेगी। अब देखना है कि भारतीय बल्लेबाज इस मैच में किस प्रकार खेलते हैं। पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने नाकाम रहे थे।