
सनराइजर्स हैदराबाद ने वार्नर को कप्तान बनाया
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को एक बार फिर आईपीएल के 13 वें सत्र के टूर्नामेंट के लिये सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान बनाया है। सनराइजर्स द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में वार्नर ने कहा, ‘‘मैं आगामी आईपीएल 2020 के लिये कप्तानी मिलने से बेहद उत्साहित हूं। मैं टीम की कप्तानी का अवसर फिर से देने के लिये बेहद आभारी हूं। ’’वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स ने 2016 में खिताब जीता था। वार्नर को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह कप्तान बनाया गया है। वार्नर ने विश्व कप के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व कप से ठीक पहले उन्होंने आईपीएल से ही वापसी की थी। वार्नर हालांकि 2018 के दौरान प्रतिबंध के कारण आईपीएल से बाहर थे। सनराइजर्स की ओर से कहा गया है कि वार्नर जैसे बल्लेबाज को कप्तान बनाते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।