
टेनिस रैकेट से क्रिकेट का शॉट खेलती दिखी डेविड वॉर्नर की पुत्री
दुनिया के लोकप्रिय खेलों में शुमार क्रिकेट को लेकर दूसरे खेलों के खिलाड़ियों की दीवानगी देखते बनती है। ऑस्ट्रेलिया ओपन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी आइवी वॉर्नर बेहतरीन क्रिकेट फेन है और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ने कई बार उनकी वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है जिसमें आइवी क्रिकेट खेलती नजर आई लेकिन इस बार वह क्रिकेट बैट से नहीं बल्कि टेनिस रैकेट से खेलती नजर आई। वॉर्नर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आइवी वॉर्नर ने टेनिस रैकेट हाथ में पकड़ा हुआ है जबकि वीडियो बनाने वाला टेनिस गेंद आइवी की तरफ फेंकता है। आइवी पूरा जोर लगाते हुए बॉल को हिट करती है। इस दौरान आइवी का बल्लेबाजी स्टाइल वार्नर की तरह की आक्रामक दिखा। वॉर्नर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन देते हैं बेट स्विंग, शॉट्स लगाए, लेग साइड की तरफ स्ट्रांग। आप को उसे इस तरफ गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे।
हाल ही में सनराइजर्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वॉर्नर ने कहा, ‘मैं आगामी आईपीएल 2020 के लिए कप्तानी मिलने से बेहद उत्साहित हूं। मैं टीम की अगुवाई का मौका फिर से देने के लिये बेहद आभारी हूं।' वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स ने 2016 में खिताब जीता था। वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह लेंगे। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के लिये एक साल का प्रतिबंध लगने के कारण 2018 के सत्र में नहीं खेल पाया था।
आईपीएल नीलामी 2020 के दौरान, हैदराबाद ने कुछ खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया। इसमें विराट सिंह (1.9 करोड़ रुपए), प्रियम गर्ग (1.9 करोड़ रुपए), मिशेल मार्श (2 करोड़ रुपए), संदीप बावनका (20 लाख रुपए), फैबियन एलेन (50 लाख रुपए), अब्दुल समद (20 लाख रुपए) और संजय यादव (20 लाख रुपए) शामिल हैं।
पूरी टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फाबियान एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बावनका संदीप।