YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना वायरस से ओलंपिक पर भी लगा संशय 

कोरोना वायरस से ओलंपिक पर भी लगा संशय 

कोरोना वायरस से ओलंपिक पर भी लगा संशय 
कोरोना वायरस के कारण आगामी टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर भी संशय के बादल छा गये हैं हालांकि 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को कोई खतरा नहीं है और ओलंपिक खेल तय समय पर ही शुरु होंगे। आईओसी के प्रवक्ता का कहना है कि इन खेलों के लिए तैयारियां योजना अनुसार चल रही हैं और करोना के कारण इन्हें स्थगित करने संबंधी जो भी बातें कहीं जा रही हैं वह सभी अनुमान हैं। आईओसी के प्रवक्ता ने कहा कि आयोजन समिति इन खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी इंतजाम कर रही है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना है और पैरालंपिक का आयोजन 25 अगस्त से छह सितंबर तक होना है। इससे पहले एक साक्षात्कार में आईओसी के उपाध्यक्ष डिक पाउंड ने एक कहा था कि आयोजक ओलंपिक खेलों के भविष्य को लेकर आशंकित हैं और उन्हें इन खेलों के आयोजन को लेकर तीन महीने के अंदर कोई फैसला करना है। इससे यह कहा जाने लगा कि यदि कोरोना वायरस का फैलना नहीं रुकता है तो ओलंपिक को रद्द भी किया जा सकता है।
वहीं इसको लेकर आईओसी प्रवक्ता ने कहा कि डिक ने स्पष्ट कहा था कि आईओसी 2020 ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन की दिशा में काम कर रही है। हम आईओसी की तरफ से इस बात को फिर दोहराते हैं कि टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियां योजना अनुसार चल रही हैं। आईओसी प्रवक्ता ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि इस महामारी को रोकने की सख्त जरुरत है और उन्हें विश्वास है कि संबंधित अधिकारी इस दिशा में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा, इस महामारी को रोकने के लिए कदम टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे ताकि सुरक्षित खेलों का आयोजन किया जा सके। टोक्यो 2020 सभी संबंध संगठनों के साथ सहयोग जारी रखेगा और इस संक्रमित बीमारी पर नजदीकी निगरानी रखी जाएगी। हम साथ ही उन उपायों की भी समीक्षा करते रहेंगे जो सभी संबंधित संगठनों के साथ जरुरी होंगे।
प्रवक्ता ने कहा,इसके अतिरिक्त आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन और अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के लगातार संपर्क में हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जापान और चीन में संबंधित अधिकारी स्थिति का सामना करने और उस पर रोक लगाने के लिए जरुरी कदम उठाएंगे। इससे पहले जापानी सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि पाउंड के शब्द आईओसी के आधिकारिक शब्द नहीं है और उन्होंने दोहराया कि आईओसी खेलों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की दिशा में तत्पर है।
इसलिए उठा संशय 
वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित 
कोरोनावायरस के कारण ही आयोजन समिति ने अपने वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया हालांकि यह भी कहा है कि इससे खेलों को कोई खतरा नहीं माना जाना चाहिये। 
टोक्यो 2020 आयोजकों ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के अपने प्रयासों के तहत हम अभी प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।’’
इसमें कहा गया कि वालिंटियर्स को व्यक्तिगत तौर पर नयी तारीखों के बारे में बताया जायेगा। इसमें यह भी कहा गया कि 24 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 
आयोजकों ने कहा कि हम देखेंगे कि तुरंत क्या बचाव किये जा सकते हैं जिससे ओलंपिक में किसी प्रकार की बाधा नहीं आये।  
वहीं इससे पहले डब्ल्यूएचओ (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पिछले महीने चिकित्सकीय आपातकाल की घोषणा की थी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने बार-बार दोहराया है कि 24 जुलाई से नौ अगस्त के दौरान प्रस्तावित इस आयोजन को लेकर उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक माइकल रयान ने कहा कि ओलिंपिक अभी इस लिहाज से बहुत दूर है कि इसके आयोजन पर हो सकने वाले असर को लेकर कोई सुझाव दिया जाए। हम इस संबंध में निर्णय लेने के लिए वहां उपस्थित नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ संक्रमण फैलने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के साथ लगातार संपर्क में है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई मुकाबलों की तारीखें या तो आगे बढ़ा दी गयी हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है। 
 

Related Posts