YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन 90 रनों पर ही छह विकेट गंवाये

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन 90 रनों पर ही छह विकेट गंवाये

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
90 रनों पर ही छह विकेट गंवाये

भारतीय बल्लेबाज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में नाकाम रहे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में केवल 90 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिये थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय हनुमा विहारी पांच और ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 14 रनों पर ही आउट हो गये। वहीं मयंक अग्रवाल 3 रन ही बना पाये। कप्तान विराट कोहली भी टिक नहीं पाये और 14 रनों पर पेवेलियन लौट गये। अजिंक्य रहाणे भी 9 रन पर आउट हो गये।  अब तीसरे दिन इन दोनो पर ही पारी को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 जबकि न्यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की बढ़त 97 रनों की हो गयी है। 
न्यूजीलैंड की ओर से टाम लैथम ने सबसे अधिक 52 जबकि काइल जैमीसन ने 49 रन बनाए। इससे पहले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक मेजबान न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेटकर वापसी की। शमी ने 81 रन देकर चार जबकि बुमराह ने 62 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे भारत ने सात रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। जडेजा ने नील वैगनर 21 का शानदार कैच लपकते हुए काइल जैमीसन 49 के साथ उनकी नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत कर कीवी पारी समेट दी।
न्यूजीलैंड के निचले क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी कर भारत के अच्छी बढ़त देने के इरादो पर पानी फेर दिया। पहले सत्र की तरह दूसरे सत्र में भी भारत ने पांच विकेट लिए। बुमराह ने लंच के बाद बीजे वाटलिंग और टिम साउथी को खाता खोले बिना ही पेवेलियन भेजा। जडेजा ने इसके बाद कोलिन डि 26 को पेवेलियन भेज दिया। वैगनर और जेमीसन ने इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा। जेमीसन एक रन से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ने से रह गए। इससे पहले सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाज छाए रहे। 
टाम लैथम ने 52 रन की शानदार पारी खेली। शमी, बुमराह और उमेश यादव ने कीवी बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया। लेंथ से गेंदबाजी की। उमेश ने टाम ब्लंडेल 30 को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 03 को पेवेलियन लौटाया। अनुभवी रोस टेलर भी 15 रन बनाकर ही आउट हो गये। शमी ने हेनरी निकोल्स 14 को आउट किया। 
जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच
इस मैच में जडेजा ने शानदार कैच पकड़कर एक बार फिर दिखाया है कि वह खेल के हर क्षेत्र में योगदान देते हैं। जडेजा ने शमी की गेंद पर वैगनर का लाजवाब कैच लपका। शमी ने 140 की स्पीड से शॉर्ट पिच गेंद फेंकी। वैगनर ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुल किया पर जडेजा ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। 

Related Posts