YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 विराट ने माना भारतीय बल्लेबाजी नाकाम रही

 विराट ने माना भारतीय बल्लेबाजी नाकाम रही

 विराट ने माना भारतीय बल्लेबाजी नाकाम रही
 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद माना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी विफल रही है। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह हार के लिए कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें एक अच्छी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी खराब रही क्योंकि हम अपनी गलतियां से सबक नहीं ले पाये। ऐसे में जीत की उम्मीद नहीं की जा सकती। कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हमने पहले टेस्ट में जज्बा नहीं दिखाया और यहां भी वही गलतियां दोहरायीं हालांकि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की पर दूसरे पारी में हम फिर लड़खड़ा गये। वहीं दूसरी ओर मेजबानों ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी कर हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया।' हमारे बल्लेबाजों ने इतने कम रन बनाये कि गेंदबाजों के लिए लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं रहा। 
कोहली ने कहा, 'कुल मिलाकर यहां कई चीजों का मेल रहा। हमारे बल्लेबाजों ने गलतियां कीं और न्यूजीलैंड ने लगातार दबाव बनाए रखा।' विराट अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खासे निराश दिखे। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हम पर लगातार दबाव बनाए रखा और हम अंत तक उससे निकल नहीं पाये। वहीं मेजबान गेंदबाजों ने अपने घरेलू हालातों का बेहतर तरीके से लाभ उठाया। वहीं टॉस हारने से भी भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ा पर विराट ने कहा कि यह आपके नियंत्रण में नहीं होता। इसलिए इसपर ध्यान नहीं दिया जा सकता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है जो हमारी टीम नहीं दे पायी। न्यूजीलैंड के सामने हम कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए। यह बात हमें स्वीकार करनी होगी। 

Related Posts