
एसीसी बैठक में शामिल नहीं होंगे गांगुली
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली दुबई में मंगलवार को होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भाग नहीं लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांगुली ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना का खतरा बढ़ने के कारण अपनी यह यात्रा स्थगित की है। इससे पहले कहा जा रहा था कि बैठक फिलहाल स्थगित हो गयी है। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव जय शाह को शामिल होना था पर पिछले कुछ दिनों में यूएई में कोरोना वायरस के 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिससे पर्यटकों और यहां के निवासियों में डर का माहौल है।' वहीं इससे पहले गांगुली ने साफ किया था कि वह एसीसी मीटिंग में भाग लेने के लिए दुबई जाएंगे। गांगुली ने भरोसा दिलाया था कि इस बैठम में एशिया कप का आयोजन दुबई में कराने का फैसला लिया जाएगा और इसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का इस टूर्नमेंट भाग लेना संभव हो जाएगा। इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है, पर बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते टीम को पाक भेजने से इंकार करते हुए इसे किसी तटस्थ स्थल पर आयोजित करने कहा था।