
एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स : पंघाल, मेरीकोम पर रहेंगी नजरें
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और एम सी मेरीकोम पर एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में सभी की नजरें रहेंगी। पंघाल को पुरुष वर्ग के 52 किग्रा वर्ग में यहां शुरू होने वाले एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में शीर्ष वरीयता मिली है। वहीं महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकोम को 51 किग्रा वर्ग में दूसरी वरीयता मिली है। भारत के आठ पुरुष और पांच महिला मुक्केबाज इस प्रतियोगिता के जरिये ओलंपिक में जगह पक्की करना उतरेंगे। इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मुक्केबाजी कार्यबल कर रहा है। पुरुष वर्ग में पंघाल अकेले भारतीय हैं जिन्हें वरीयता दी गयी है जबकि महिला वर्ग में लवलिना बोरगोहिन 69 किग्रा और पूजा रानी 75 किग्रा को अपने वजन वर्गों में दूसरी और चौथी वरीयता मिली है। इस टूर्नामेंट में 63 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं। इसमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाले ओलंपिक क्वालीफाई करेंगे।