
महिला टी20 विश्व कप : भारत-इंग्लैंड में गुरुवार को होगा सेमीफाइनल मुकाबला
भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से खेलेगी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे चार बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच होगा। इन दोनो मुकाबलों में विजेता टीम खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज मैच बारिश के कारण नहीं होने के कारण दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को एक अंक मिला और टीम ग्रुप बी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रही। वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचने का प्रयास कर रही भारतीय टीम भारत ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी है। दूसरी ओर तीन जीत और एक हार से छह अंक हासिल करने वाली इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में इस बार भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले 2018 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भी भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था पर तब इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। उस समय इंग्लैंड को फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।