
500 टी20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड टी20 में 500 मैच खेलने वाले विश्व के पहले जबकि 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गये हैं। पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले टी-20 मैच में दो अहम रेकॉर्ड अपने नाम किये हैं। पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के ही आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। गेल के बाद इस क्लब में पोलार्ड शामिल हुए हैं। पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में15 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलने के साथ ही अपने 10 हजार रन पूरे किये हैं।
इस मैच में पोलार्ड साथी खिलाड़ियों की तरफ से मिली स्पेशल जर्सी पहन कर मैदान में उतरे थे। इस जर्सी पर उनके नाम के साथ 500 लिखा हुआ था। टी20 प्रारुप में ऑलराउंडर पोलार्ड के नाम 250 विकेट भी हैं। टी20 फॉर्मेट में अब तक पोलार्ड ने 17 अलग-अलग टीमों की ओर से मैच खेले हैं। सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में पोलार्ड के बाद वेस्टइंडीज के ही ड्वेन ब्रावो का नाम आता है, ब्रावो 453 मैच खेलकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि क्रिस गेल 404 टी20 मैच खेलकर तीसरे नंबर पर हैं।