
मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वॉलिफायर: साक्षी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची
भारत की महिला पहलवान साक्षी चौधरी एशिया/ओसनिया ओलिंपिक क्वॉलिफायर के महिला वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। साक्षी ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में थाइलैंड की निलावाने टेखेशुफ को 4-1 से हराया। अब साक्षी का मुकाबला अगले दौर में दक्षिण कोरिया की एइ इम से होगा। इम ने इससे पहले हुए मुकाबले में नेपाल की मिनू गुरंग को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
साक्षी और टेखेशुफ ने पहले राउंड में बराबरी की शुरुआत की। पहले राउंड में तो साक्षी हावी रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में थाईलैंड की मुक्केबाज ने एकतरफा वापसी की। दूसरे हाफ में थाइलैंड की मुक्केबाज आक्रामक शुरुआत की और पास जाकर साक्षी को सीधे पंचों के साथ दाएं और बाएं जैब का इस्तेमाल करते हुए साक्षी को परेशान कर दिया। टेखेशुफ ने लगातार यही किया और साक्षी इस राउंड में उनके पंचों का जवाब नहीं दे पाईं। इस राउंड में साक्षी के पास थाइलैंड की मुक्केबाज का कोई जवाब नहीं था। तीसरे राउंड में साक्षी ने वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।