
एशिया कप तीरंदाजी से हटी भारतीय टीम
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय तीरंदाजी टीम बैंकाक में आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी। तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कोरोना वायरस की आशंका से इस विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से टीम नहीं भेजने का फैसला किया है। सत्र का शुरूआती पहले चरण का टूर्नामेंट सात से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। इस मामले में एएआई के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने विश्व तीरंदाजी महासचिव टॉम डिलेन को पत्र में लिखा, ‘कोरोना वायरस के कारण मौजूदा चिंताजनक स्थिति की समीक्षा तथा साई व आईओसी, एएआई द्वारा जारी यात्रा संबंधित सलाह के बाद हम अपनी टीम के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं और इन मौजूदा परिस्थितियों में कोई खतरा मौल नहीं ले सकते।' उन्होंने लिखा, ‘इसलिए टीम को सात से 15 मार्च तक बैंकाक में होने वाले एशिया कप पहले चरण के विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट से हटाने का फैसला लिया गया है।'