
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे टी20 श्रृंखला के लिये अनकैप स्पिनर को शामिल किया
बांग्लादेश ने आगामी सोमवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरु हो रही दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। बांग्लादेश ने स्पिनर नासुम अहमद को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और आल राउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन की टीम में वापसी हुई हालांकि मोहम्मद मिथुन, नजमुल हुसैन और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने भी कहा है कि नासुम को बैक-अप के तौर पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘नासुम ने पिछली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद से ही उनपर नजरें बनीं हुईं थीं।’’ दो टी20 मैच नौ और 11 मार्च को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे।
बांग्लादेश टीम इस प्रकार है : महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीयुल इस्लाम, अल-अमीम हुसैन, हसन महमूद और नासुम अहमद।