
रसल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज जीती
श्रीलंका को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया
आंद्रे रसल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की यह सीरीज 2-0 से जीत ली। रसल ने 14 गेंद में छह छक्के लगाकर 40 रन बनाये। वहीं ब्रैंडन किंग ने 21 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवरों में 155 रन बनाये। दासुन शनाका ने 24 गेंद पर 31 रन बनाये पर अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने यह लक्ष्य 17 ओवर में ही 158 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।
हालांकि वेस्टइंडीज इस समय टी20 प्रारूप की वर्ल्ड चैंपियन है लेकिन एक साल से भी ज्यादा वक्त जीत से उत्साहित रसल ने मैच के बाद कहा, 'हम सही समय पर फॉर्म में आ रहे हैं लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों पर हमें काम करने की जरूरत है।' रसल ने अपनी आक्रामक पारी के साथ एक नया रिकार्ड भी अपने नाम किया है।