
सोमवार को भारत पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीकी
कोरोना से बचाव के लिए रखेगी सावधानियां
सोमवार को भारत दौर पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (सीएसए) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरुरी सावधानियां बरतेगी। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम इस एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के दौरान चार्टर्ड फ्लाइट से उड़ान भरेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम दुबई से होते हुए भारत पहुंचेगी। टीम सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगी और एक दिन वहां रहकर धर्मशाला में 12 मार्च, लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च को मैच खेलेगी। सीएसए ने अपने एक बयान में कहा, ‘जिन स्थलों पर हम खेलेंगे, उनमें कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। और इन शहरों के बीच में चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करने से खतरा और भी कम हो जायेगा।’
सीएसए ने कहा कि वह बीसीसीआई, दक्षिण अफ्रीका दूतावास, विशेषज्ञों के संपर्क में है। इस बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने भी जरूरी आश्वासन दिया है। सीएसए ने बयान में कहा, 'हालांकि खतरे का स्तर कम है पर सुरक्षा की सभी जरूरी सावधानियां बरतीं जा रही हैं। ऐसा इस बीमारी के अत्यधिक संक्रमित होने की वजह से है। टीम को अपनी यात्रा के दौरान हाइजीन का ध्यान रखने, खतरे से बचने और लक्षणों की पहचान के बारे में जरुरी जानकारी दी गई है।' दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में सिर्फ 11 दिन ही रहेगी हालांकि टीम के कुछ सदस्य आईपीएल के लिए रुकेंगे।