
ओलंपिक में सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे : मनदीप
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी मनदीप सिंह ने कहा है कि ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों को मिलकर प्रयास करने होंगे। साथ ही कहा कि निजी उपलब्धि टीम की सफलता से ज्यादा अहम नहीं है। मनदीप ने कहा कि पिछला साल मेरे लिए काफी खास रहा था। हमने 2020 ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया और मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। साल 2019 में मनदीप ने 20 गोल किए और टीम को एफआईएच सीरीज फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई और ओलंपिक क्वालिफायर में जीत हासिल की। वहीं सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 8 गोल किये थे। इसके अलावा एफआईएच सीरीज फाइनल्स में 2 और टोक्यो ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर में मनदीप ने 6 गोल किए। मनदीप ने कहा कि हाल के दिनों में टीम का प्रदर्शन पहले से अच्छा रहा है और उसने कई क्षेत्रों में अपनी कमजोरियों को ठीक कर लिया है। अच्छे प्रदर्शन से टीम का मनोबल भी बढ़ा है और अब वह ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। टीम के सभी खिलाड़ियों में अच्छा तालमेल है जिससे उसकी लय बनी हुई है।