
पहले एकदिवसीय के लिए धर्मशाला पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च को होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यसस्था के बीच दोनो टीमें यहां पहुंच गयी है। कोरोना के साये में हो रहे इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन और बीसीसीआई आमने-सामने आ यहा है। जिला प्रशासन ने कहा है कि मैच के कारण अगर कोरोना संक्रमण फैलता है तो सारी जिम्मेदारी बीसीसीआई की होगी। प्रशासन के अनुसार इस मैच में कोरोना वायरस की रोकथाम के सही इंतजाम बीसीसीआई को ही करने होंगे। इस मामले में अभी तक बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के खिलाडि़यों को धर्मशाला ले जाया गया। इस दौरान संक्रमण की आशंका से दोनो टीमों के खिलाडि़यों ने क्रिकेट प्रेमियों से दूरी बनाकर रखी। न तो किसी खिलाड़ी ने ऑटोग्राफ दिया और न ही सेल्फी ली। इस दौरान कुछ खिलाड़ी मास्क पहने दिखायी दिये। युजवेंद्र चहल मास्क पहनकर एयरपोर्ट से बाहर निकले। किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने मास्क नहीं पहना हुआ था। सीरीज के पहले मैच के लिए दिल्ली से धर्मशाला रवाना होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। ट्वीट में विमान की ओर जाते खिला़डियों को देख जा सकता है।