
नीरज के बाद शिवपाल ने ओलंपिक क्वालिफाई किया
नीरज चोपड़ा के बाद भाल फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीरज के बाद शिवपाल दूसरे जैवलिन थ्रोअर हैं जो इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवपाल ने दक्षिण अफ्रीका में हुई एसीएनडब्ल्यू लीग में ओलिंपिक का क्वालिफाइंग मार्क हासिल किया।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफाई) ने लिखा, 'शिवपाल ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एसीएनडब्ल्यू लीग में 85.47 मीटर का थ्रो फेंकर अपनी जगह पक्की की। भारत की ओर से चार एथलीटों ने इस लीग में हिस्सा लिया था।'