
आईसीसी ने महिला विश्व कप 2021 का कार्यक्रम जारी किया
सभी नॉकआउट मैचों में रहेगा रिजर्व दिन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप 2021 के 31 मैचों का एक कार्यक्रम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले होने वाले महिला विश्व कप के सभी तीन नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व दिन रखा गया है। माना जा रहा है कि आईसीसी ने यह फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण नहीं होने से हुई आलोचनाओं को देखते हुए लिया है। इस मैच में रिजर्व दिन नहीं रखे जाने की कई दिग्गजों ने आलोचना की थी। पहले सेमीफाइनल मैच में एक गेंद का भी खेल नहीं पाया जिसका भारतीय टीम को लीग स्तर पर सबसे अधिक अंक होने के कारण एक गेंद फेंके बिना ही विजेता घोषित कर दिया गया।
आईसीसी ने विश्व कप 2021 के 31 मैचों का एक कार्यक्रम जारी किया है। इसके अंतर्गत यह न्यूजीलैंड के छह मैदानों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन का नाम शामिल है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच टौरंगा और हेमिल्टन में तीन मार्च और चार मार्च को खेले जाएंगे जबकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर सात मार्च को खेला जाएगा। मेजबान टीम न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर टीम के खिलाफ 6 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान से करेगी। इस विश्व कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।