
खाली स्टेडियम में हो सकते हैं आईपीएल मुकाबले
मुंबई और महाराष्ट्र में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले खाली स्टेडियम में भी खेलने पड़ सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका से महाराष्ट्र सरकार सरकार ने मुंबई में होने वाले आईपीएल मैचों की टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है और जल्द ही राज्य सरकार इसकी औपचारिक घोषणा भी कर सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल के इस 13 वें सत्र का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही होना है। टिकट बिक्री पर रोक खिलाड़ियों और दर्शकों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए लगायी गयी है। इससे पहले राज्य सरकार ने कहा था कि बीसीसीआई को आईपीएल मैचों का कार्यक्रम टाल देना चाहिये।
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेंगलुरु में आईपीएल मैचों के आयोजन से भी मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल अपने तय समय पर ही शुरू होगा। गांगुली ने ये भी कहा है कि मैच खाली स्टेडियम में नहीं होंगे। माना जा रहा है कि इस मामले में बीसीसीआई और सरकार के बीच एक बैठक होगी। इसी से तय होगा कि आईपीएल खेला जाएगा या नहीं।