
विश्व कप क्वालिफायर के लिए मेसी, सर्जियो और डिबाला शामिल
अर्जेंटीना ने स्टार खिलाड़ियों लियोनल मेसी, सर्जियो एगुएरो, पाउलो डिबाला और लुटारो माटिर्नेज को इक्वाडोर और बोलीविया के खिलाफ होने वाले 2022 विश्वकप क्वालिफायर के मुकाबलों के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। अर्जेंटीना की 23 सदस्यों वाली इस टीम के आक्रमण की कप्तानी बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले मेसी के पास रहेगी। इसके अलावा मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो, जुवेंटस के फॉरवडर पाउलो और इंटर मिलान के माटिर्नेज रहेंगे। दक्षिण अमेरिकी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में अर्जेंटीना और इक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला ब्यूनस एयर्स में 26 मार्च को खेला जाएगा। वहीं उसके पांच दिनों बाद ला पाज में अर्जेंटीना का मुकाबला बोलीविया से होगा। मेसी प्रतिबंध के कारण अपना पहला मुकाबला नहीं खेल पायेंगे