
कोरोना की आशंका के कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिचर्डसन टीम से बाहर
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। रिचर्डसन को गले में खराश हो रही थी इस कारण उनमें कोरोना संक्रमण की जांच की गयी जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अगर रिपोर्ट में कोरोना नहीं पाया गया तो वह टीम से जुड़ जाएंगे।
क्रिकेट ऑस्टेलिया (सीए) के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा मेडिकल स्टाफ अभी उनके गले में संक्रमण मानकर इलाज कर रहा है, पर हम सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे सदस्यों से अलग रखा गया है। इसके साथ ही उनकी जांच भी कराई जा रही है। वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटे हैं। 14 दिनों के भीतर विदेशी दौरे से लौटे हैं। अगर वह ठीक पाये गये तो टीम में शामिल कर लिए जाएंगे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में रिचर्डसन की जगह सीन अबॉट को शामिल किया गया है।