
न्यूजीलैंड ने खिलाड़ियों पर छोड़ा आईपीएल में भाग लेने या न लेने का फैसला
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कोरोना वायरस की दहशत के बावजूद आईपीएल आयोजित किए जाने पर इस टी20 लीग में भागीदारी करने का फैसला अपने खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ दिया है। कोरोना वायरस के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर की खेल गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और इनमें क्रिकेट टूर्नमेंट भी शामिल हैं। एनजेडसी ने बयान में कहा कि हमारी स्थिति असल में नहीं बदली है। हम अपने खिलाड़ियों को सरकार और विश्व स्वास्थ्य संस्थाओं के परामर्श के अनुसार कारण और प्रभाव तथा सर्वश्रेष्ठ उपायों को लेकर ताजातरीन सलाह देना जारी रखेंगे। हालांकि अंतिम रुप से फैसला खिलाड़ियों को ही लेना है।
कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 130,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। भारत में अब तक 80 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं, इसकी वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूजीलैंड के जिमी नीशाम (किंग्स इलेवन पंजाब), लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स), मिशेल मैकलेनगन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नै सुपर किंग्स) आईपीएल में खेलते रहे हैं।