
वॉर्न का उड़ा मजाक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न अपने अजीब सवाल के कारण मजाक का पात्र बन गये हैं। वार्न ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे एक संदेश मिला है कि आईपीएल 2020 स्थगित हो गया है।
इस क्रिकेटर ने इसमें अपने प्रशंसकों के साथ ही अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स, बीसीसीआई डोमेस्टिक और आईपीएल के हैंडल सहित विराट कोहली, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग, कुलदीप यादव, रिकी पोंटिंग जैसे क्रिकेटरों को भी टैग किया है पर उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग नहीं किया जिसके कारण ही वह हंसी का पात्र बन गये। इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के डर से आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब तक दुनिया भर में कई खिलाड़ी भी संक्रमण का शिकार हुए हैं जिसको देखते हुए बीसीसीआईन ने खतरे की आशंका से इसे स्थगित करना ही बेहतर समझा।