
कोरोना से स्पेनिश फुटबॉल कोच की मौत
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब के स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया भी इस वायरस का शिकार हुए हैं। स्पेनिश क्लब ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब के कोच गार्सिया की संक्रमण के कारण मौत हो गयी है। गार्सिया पहले से ही कैंसर के मरीज थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त होने के कारण उनकी मौत हो गयी। कोरोना के कारण खेल जगह बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुनिया भर में कई खिलाड़ी कोच और अधिकारी भी बीमार हैं। कोरोना के कारण तकरीबन सभी खेल आयोजन भी बंद हैं। यहां तक कि ओलंपिक आयोजन भी खतरे में पड़ गया है। कोरोना से कई टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं जबकि कई की तारीख बढ़ा दी गई है। जो मैच हो भी रहे हैं तो वह भी खाली स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं। आईपीएल को भी 17 दिन आगे बढ़ा दिया गया