
आईपीएल छोड़ सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
कोरोना वायरस प्रकरण के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल के इस 13 वें सत्र से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने सभी खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर कोई निर्देश नहीं दिया है। सीए इस पर विचार कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को आईपीएल या ब्रिटेन में द हंड्रेड सीरिज में भाग लेने की अनुमति दे या नहीं। आईपीएल में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करार हैं। इसमें पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 32 लाख डॉलर में खरीदा था। वहीं इसके मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल टीमों के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और इसमें खेलना या नहीं खेलना उनका अपना फैसला रहेगा। उन्होंने कहा, 'हम सलाह दे सकते हैं। हमें पता है कि हमारे खिलाड़ियों का आईपीएल के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और जल्दी ही वह समय आएगा जब खिलाड़ी हमसे सलाह मांगेंगे।'साथ ही कहा कि अनिश्चितता की इस स्थिति में खिलाड़ी अपने हितों को देखते हुए सबसे अच्छा निर्णय करेंगे।