
सितंबर तक टला फ्रैंच ओपन टेनिस
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब विश्व टेनिस संघ ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रैंच ओपन को सितंबर तक के लिए टाल दिया है। रोलां गैरा के नाम से लोकप्रिय यह टूर्नामेंट अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। वहीं पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून के बीच खेला जाना था। फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने जारी एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही फ्रेंच ओपन को अभी स्थगित करने का फैसला लिया गया है।' आयोजकों ने कहा, 'अभी यह नहीं कहा जा सकता था कि 18 मई तक कोरोना संक्रमण की क्या हालत रहती है। दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति होने के चलते तय समय तक तैयारियां पूरी करना असंभव था।' उसी को देखते हुए आयोजन टालना सबसे बेहतर विकल्प लगा।