
रिचर्ड्सन को पहले मजाक लगा कोरोना संक्रमण
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने कहा कि शुरुआत में जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया गया तब उन्हें कोरोना संक्रमण एक मजाक लगा। बाद में जांच के बाद सामने आया कि रिचर्ड्सन को कोरोना नहीं बल्कि मामूली खराश थी। बाद में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गई थी। रिचर्ड्सन ने कहा, ‘मैं इसलिए खतरे में था क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था। इसी कारण मेरी जांच की गयी।' उन्होंने कहा, 'एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है, पर तब डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा नहीं है। मुझे उम्मीद थी कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ।’ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) ने कोरोना वायरस की वजह से अपने सभी मुकाबलों पर रोक लगा दी है।