
चहल ने स्टोक्स, डिकॉक और पैरी को किया ट्रोल
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपेन नटखट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चहल ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एलिसा पेरी, बेन स्टोक्स और डी कॉक मैदान में लेटे हुए हैं। चहल ने डिकॉक, पैरी और स्टोक्स के मैदान में लेटे हुए फोटो को ट्रोल किया और कहा है कि वह चहल की बराबरी नहीं कर सकते। कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी क्रिकेट मुकाबले रद्द हो गए हैं जिसके कारण सभी खिलाड़ी आजकल आराम कर रहे हैं। स्टोक्स को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। भारत ओर दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज भी रद्द हो गयी है डी कॉक को भारत के खिलाफ इसी एकदिवसीय सीरीज में खेलना था। दूसरी ओर पैरी हाल ही में टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हिस्सा थीं और हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गई थी।