
अब अफ्रीकी नेशंस चैम्पियनशिप भी स्थगित
कोरोना वायरस के कारण खेल प्रतियोगिताओं का स्थगित होना जारी है। अब कैमरून में अगले माह 4 से 25 अप्रैल तक होने वाली अफ्रीकी नेशंस चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई है। अफ्रीकी फुटबॉल संघ ने कहा कि अभी तक अन्य देशों के समान यहां कोरोना का अधिक संक्रमण नहीं है पर इसके बाद भी पर्याप्त सावधानी रखनी जरुरी है। किसी प्रकार की भी असावधानी भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही कई देशों की सरकारों द्वारा लगाई गई यात्रा पाबंदियों और एहतियाती कदमों के चलते लोगों के लिए यात्रा करना कठिन हो गया है। ऐसे में खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुकाबलों को टाल दिया गया है। वहीं यूरोप में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इटली के क्लब युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनॉल्डो की टीम के एक और खिलाड़ी ब्लाइज मटुडी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। क्लब ने कहा की किब्लाइज 11 मार्च से ही अलग-थलग कर दिये गये हैं। मटुडी 11 मार्च से ही अपने घर में हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं रोनॉल्डो स्वयं ही संक्रमण की आशंका से अलग रह रहे हैं।