
विंबलडन में बदलाव के पक्ष में नहीं आयोजक
कोरोना वायरस के कारण अधिकतर खेल स्थगित हो गये हैं, या आगे खिसका दिये गये हैं। वहीं विंबलडन के आयोजक इसके कार्यक्रम में बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि विंबलडन जून में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। विंबलडन 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना है। इससे पहले फ्रैंच ओपन के कार्यक्रम में बदलाव को देखते हुए माना जा रहा था कि आयोजक विंबलडन को भी आगे बढ़ा देंगे पर यह संभव नजर नहीं आ रहा है। विंबलडन के आयोजकों को अब भी उम्मीद है कि अगर वायरस का प्रकोप कम होता है तो यह ग्रास कोर्ट टूर्नमेंट सही समय पर शुरू होगा। वहीं ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुईस ने कहा है कि वे इसके बाद भी सार्वजनिक जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। लुईस ने कहा, ‘हमारे सदस्यों, स्टाफ और लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता हमारे फैसले का केंद्र बिंदु है। हम सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के उनकी सलाह और सहयोग के लिये आभारी हैं।’ उन्होंने कहा कि हम चैंपियनशिप के आयोजन की योजना के दौरान सभी के हित में जिम्मेदारी से काम करेंगे।