
ऋषभ किसी और की तरह बनने का प्रयास न करें : हैडिन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिये। हैडिन ने कहा कि ऋषभ में अपार क्षमताएं हैं पर किसी और की तरह खेलने के प्रयास में वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रहे हैं। ऋषभ को खुद को समय देना चाहिए और मैदान पर अपना व्यक्तित्व दिखाना चाहिए। उन्हें मैदान पर शांत रहकर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। उसे मैदान पर किसी दूसरे खिलाड़ी की तरह खेलने की जरूरत नहीं बल्कि उसे खुद के जैसा खेलने की जरूरत है। तभी वह अपनी अलग पहचान बना पायेंगे।
क्रिकेट को अलविदा लेने के बाद हैडिन युवा खिलाड़ियों को निखारने पर काम कर रहे हैं। ऋषभ के बारे में हैडिन ने कहा है कि इस खिलाड़ी ने समय-समय पर दिखाया है कि वह क्या करने में समर्थ है पर उसके साथ दिक्कत यह है कि उसने यह नियमित आधार बेसिस पर नहीं किया है। जब वह ऐसा करने लग जाएगा तो परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही हैडिन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पर भी बात करते हुए कहा कि भारत देश काफी खुशकिस्मत है कि उसे धोनी जैसे खिलाड़ियों की सेवाएं मिली हैं। धोनी ने एक ऐसी विरासत को पीछे छोड़ दिया है जिसे आगे ले जाना कठिन है।