
अश्विन ने लोगों से जिम्मेदार बनने कहा
क्रिकेटर आर अश्विन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिये। इस महामारी से बचाव के लिये सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश मानते हुए एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाने के साथ ही सभी प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिये। अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिये खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं। सोच समझकर जवाब देने के लिये कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें। हाल ही में अश्विन ने कहा था अब भी कुछ लोग भीड़ में दूरी बनाकर नहीं चल रहे जिससे सभी की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। इस आदत में बदलाव लाया जाना चाहिये।