
डि कॉक के साथ क्वारंटाइन में रहना चाहते हैं स्टेन
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वह अपने कप्तान क्विंटन डि कॉक के साथ अलगाव (क्वारंटाइन) में रहना पसंद करेंगे। इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहा है इससे अभी तक 8,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। स्टेन ने कहा है कि मैं डि कॉक के साथ अलगाव में रहना पसंद करूंगा।’ स्टेन ने इसका कारण बताते हुए कहा कि डि कॉक एक अच्छे बावर्ची हैं और उनके साथ रहने से उन्हें मछली पकड़ने के विडियो देखने का भी समय मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘वह मेरे विश्व के पसंदीदा लोगों में से एक हैं। अगर आप उनके होटल के कमरे में जाएंगे तो वो या तो मछली पकड़ने की तैयारी में लगे होंगे या फिर खाना बनाने के विडियो देख रहे होंगे। जब आप उनके घर पर जाएंगे तो वह यही काम कर रहे होंगे।’ स्टेन ने कहा, ‘मुझे खाना बनाना पसंद नहीं है और वह जानते हैं तो यह अच्छा होगा क्योंकि ऐसे में मैं वो सभी मछली पकड़ने के विडियो देख सकता हूं जो वो देख रहे होंगे। वह खाना बना सकते हैं।’