
आईपीएल हुआ तो खेलेंगे वार्नर
कोरोना के कहर के बीच ही जहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर संकट के बादल छा रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वार्नर इसमें अवश्य भाग लेंगे। इससे पहले कोरोना के कारण आईपीएल को पिछले सप्ताह आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस महामारी को देखते हुए इसके आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने कहा, ‘अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो वॉर्नर इसमें जरुर खेलना चाहेंगे।’ दुनियाभर में खेल टूर्नमेंट या तो रद्द हो रहे हैं या तो स्थगित हो रहे हैं। ऐसे में अब यह टूर्नमेंट 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय समय पर खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं फ्रैंचाइियों ने बिना दर्शकों के मैच से मना कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए आगे टाल देना ही बेहतर समझा।