
बंद दरवाजों के अंदर सौंपी गयी टोक्यो ओलंपिक मशाल
कोरोना वायरस महामारी के कारण जहां ओलंपिक खेल स्थगत किये जाने की मांग चल रही हैं। वहीं जापान इसके आयोजन के सभी प्रयासों में लगा है। यूनान ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यहां बंद दरवाजों के अंदर आयोजित किए गए एक समारोह में टोक्यो 2020 के आयोजकों को ओलिंपिक मशाल सौंपी। दर्शकों की गैरमौजूदगी में ओलिंपिक मशाल लेकर जिम्नास्टिक चैंपियन लेफ्टेरिस पेट्रोनियास ने दौड़ लगाई। वहीं ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन कैटरीना स्टेफनिडी ने पैनथैनेसिक स्टेडियम के अंदर ओलिंपिक ज्योति को प्रज्ज्वलित किया। इसी स्टेडियम में 1896 में पहले आधुनिक ओलिंपिक खेल हुए थे। इसके बाद यह मशाल टोक्यो 2020 के प्रतिनिधि नाओको इमोतो को सौंप दी गई। इमोतो तैराक हैं और उन्होंने 1996 अटलांटा ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। वहीं पिछले सप्ताह प्राचीन ओलंपिया में मशाल प्रज्जवलित करने का समारोह भी दर्शकों के बिना आयोजित किया गया था।