
धोनी कभी भी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा : गावस्कर
वापसी की संभावनाएं नहीं
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि अब अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी शायद ही हो। गावस्कर ने कहा कि वह निजी तौर पर धोनी को इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं पर यह संभव नजर नहीं आ रहा है। गावस्कर ने इसके कारण बताते हुए कहा कि अब टीम उनसे आगे बढ़ गयी है। धोनी उन लोगों में नहीं हैं जो बड़ी घोषणाएं करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वो बिना किसी शोर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
वहीं इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री और सुनील जोशी के नये चयन पैनल ने साफ कर दिया था कि धोनी को टीम में चुने जाने का आधार आईपीएल में किया गया उनका प्रदर्शन ही होगा। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से आईपीएल के 13वें सीजन का इंतजार था पर कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को सितंबर तक टाल दिया है। उसके बाद भी इसका होना तय नहीं है। ऐसे में धोनी की वापसी की संभावनाएं बेहद कम हो गयी हैं। टी20 विश्व कप अक्टूबर में होना है।