
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मंगलवार को होगी बीसीसीआई बैठक
आईपीएल पर होगा फैसला
कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल स्थगित कर दिया है। अब इसकी नई तारीखों को लेकर कोई भी फैसला मंगलवार को होने वाली अहम बैठक में होगा। अब तक नई तरीखों औऱ प्रारुप पर कोई फैसला नहीं किया गया है। इससे पहले हुई बीसीसीआई बैठक में कई विकल्पों पर बात की गई थी पर कोई फैसला नहीं आया था। अब उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में इस पर फैसला आएगा। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बीसीसीआई ने कहा, 'बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मंगलवार को आगे की रणनीति पर काम करेंगे। बीसीसीआई का कार्यालय बंद हो गया है और सभी की सेहत की सुरक्षा को देखते हुए इसे होटल में नहीं रखा गया है। ऐसे में बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया है।'
फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई पिछली बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई थी। बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें कहा कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है। फिलहाल यह स्थगित हुआ है। हम हालात की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे। इस पर काम करना होगा। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं पर सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते।'