
मियांदाद ने की विराट की तारीफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। दिग्गज बल्लेबाज रहे मियांदाद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विराट कोहली के खेल की जमकर प्रशंसा की है। मियांदाद ने कहा कि उन्हें विराट की निडर बल्लेबाजी का तरीका बेहद पसंद है। इस पूर्व दिग्गज कप्तान ने कहा, ' अगर मुझसे पूछा जाये कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन सर्वश्रेष्ठ है, तो मैं विराट कोहली का ही चयन करुंगा।'
इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'मुझे उनकी बारे में ज्यादा कुछ कहना भी नहीं पड़ेगा। उनका प्रदर्शन ही सब कुछ बताता है। उनके आंकड़े देखकर लोगों को मानना ही पड़ेगा कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं।'
उन्होंने कहा, 'विराट ने दक्षिण अफ्रीका में भी शानदार खेल दिखाया था, यहां तक कि उन्होंने वहां की खराब विकेट पर भी शतक लगाया था।'
उन्होंने कहा, 'आप यह नहीं कह सकते कि विराट तेज गेंदबाजों गेंदबाजों से डरते हैं और वह बाउंसी पिचों पर नहीं खेल सकते या फिर वह स्पिनर्स को अच्छा नहीं खेलते। वह क्लीन हिटर हैं। उनके शॉट्स देखें, उनको बल्लेबाजी करते देखना शानदार लगता है।'