
इंग्लैंड का बड़ा फैसला, 28 मई तक प्रोफेशनल क्रिकेट पर रोक
दुनिया में खतरनाक कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है। इसका असर खेल जगत भी पड़ा है जिसके चलते अधिकतर बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुके हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने एक बड़ा कदम उठाया है। ईसीबी ने अपने सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर को 28 मई तक निलंबित कर दिया है। हाल ही में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका टेस्ट सीरीज खेलने गई थी लेकिन वहां से बिना खेले ही वापस लौट गई। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने गए सभी खिलाड़ियों को भी वापस बुला लिया गया। दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ईसीबी आज इस बात पर जारी हुई है कि इंग्लैंड और वेल्स में 28 मई तक किसी भी तरह का पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। गौरतलब है कि चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनियाभर के करोड़ों लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। महामारी से अब तक करीब 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,867 से अधिक हो गई है। महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पूरे ब्रिटेन में देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) के आदेश दिए हैं। इस दौरान कर्मचारियों का 80 फीसदी वेतन करीब 2.20 लाख प्रतिमाह तक सरकार वहन करेगी।