YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 नीरज चोपड़ा और  विकास कृष्णन ने ओलिंपिक स्थगित करने के निर्णय को सही ठहराया 

 नीरज चोपड़ा और  विकास कृष्णन ने ओलिंपिक स्थगित करने के निर्णय को सही ठहराया 

 टोक्यो ओलंपिक टालने के निर्णय की सराहना करते हुए भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि यह इंसानियत का तकाजा है कि सबसे पहले कोविड-19 पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं। चोपड़ा ने माह की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग लीग के जरिए ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था। वह कोहनी की चोट के बाद सर्किट पर वापसी कर रहे हैं। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैंपियन ने एक बयान में कहा, इस हालात में खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा फैसला है। इस समय ओलिंपिक जश्न मनाने के हालात नहीं हैं। इसे सकारात्मक तरीके से लेते हुए कहना होगा कि हमें तैयारीेो के लिए एक साल और मिल गया। दो बार के ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्णन ने कहा मानवता सबसे ऊपर है। मुझे खुशी है कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन विकास ने कहा कि इससे हमारी तैयारी पर असर पड़ेगा लेकिन मैं ओलिंपिक स्वर्ण जीतने के लिए बेहतर तैयारी कर सकूंगा। इससे पहले कल एमसी मेरीकोम और साइना नेहवाल जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईओसी के फैसले का स्वागत किया था। 
 

Related Posts