
कोरोना महामारी के बीच साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन भी टल सकता है। ग्रास कोर्ट पर यह टूर्नामेंट 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना है, लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब के प्रमुख इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इस महामारी से खेल कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित है। कोविड -19 के प्रकोप के परिणामस्वरूप ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब ने चैम्पियनशिप 2020 के लिए सभी परिदृश्यों का विस्तृत मूल्यांकन जारी रखा है, जिसमें स्थगन और रद्द करना शामिल है। इससे पहले ओयोजकों ने कहा था कि अगर वायरस का प्रकोप कम होता है, तो यह ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट सही समय पर शुरू होगा। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि लाल बजरी पर यह टूर्नामेंट अब मई के बजाय सितंबर में आयोजित किया जाएगा। वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लैम 24 मई से शुरू होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा।