
कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले ओलंपिक स्थगित कर दिए गए। अब खबर आ रही है कि अगले हफ्ते नई तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा। टोक्यो ओलिंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि स्थगित किए गए ओलंपिक खेलों की नई तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह किया जा सकता है। मोरी ने 33 अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों को लिखे पत्र में कहा है कि खेलों को स्थगित करने के कारण पडऩे वाले अतिरिक्त खर्च को टाला नहीं जा सकता और इससे निकलना एक चुनौती होगा। उन्होंने कहा कि यह खर्च कौन वहन करेगा यह फैसला करना बड़ी चुनौती होगा। यह पत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की वेबसाइट पर भी मौजूद है। बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में आईओसी और जापान ने ओलिंपिक खेलों को अगले साल तक स्थगित कर दिया था। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था, टोक्यो 2020 के प्रेसिडेंट मोरी योशीरो और टोक्यो के गवर्नर कोइक युरिको के साथ हमने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ एक सम्मेलन का आयोजन किया। मैंने लगभग एक साल तक खेलों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा। प्रेसिडेंट बाक ने कहा कि वह इसपर 100 फीसदी सहमत हैं। हम सहमत थे कि अब हम 2021 की गर्मियों तक ओलिंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन करेंगे।