
कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग में कई मशहूर हस्तियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और पूर्व क्रिकेटर तथा मौजूदा लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई के लिए आर्थिक सहायता की है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रहाणे ने 10 लाख रुपए, जबकि गंभीर ने एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। रहाणे ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपए का दान दिया है। इस बात की जानकारी रहाणे के एक करीबी सूत्र ने दी। वहीं गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, यह समय देश के सभी संसाधनों को कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किए जाने का है। राहत प्रयासों के लिए मैंने भी अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए जारी किया है। इसके साथ ही मैं अपनी एक माह की सेलरी भी केंद्रीय राहत कोष में दे रहा हूं। यह वक्त हैं कि हम सब एकसाथ खड़े रहें। गंभीर ने इससे पहले भी अपने सांसद निधि कोष से 50 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की थी।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपए दिए हैं, जबकि सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 लाख रूपए योगदान दिया है। रैना ने कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 लाख और उत्तर प्रदेश आपदा राहत कोष में 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और उनके भाई ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने बड़ौदा पुलिस को जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए 4000 मास्क दिए हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक चावल कंपनी की मदद से जरुरतमंदों को 50 लाख के चावल बांटने की घोषणा की है। भारतीय शटलर पीवी सिंधू भी 10 लाख रुपए की सहायता राशि दान कर चुकी है।