
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब भी दो साल भारत के लिए खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग से सोशल मीडिया साइट पर एक सवाल पूछा गया था। जिसमें कहा गया था कि आईपीएल का ये सीजन रद होने की कगार पर है तो क्या उन्हें लगता है कि धोनी को अलविदा कह देना चाहिये। इस पर हॉग ने कहा कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज अभी बेहद शांत है। सोशल मीडिया पर पूछे गए इस महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में हॉग ने कहा, ये सब अफवाह हैं। मुझे नहीं लगता कि वो संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। वह चीजों को लेकर बेहद शांत हैं। उनका करियर शानदार रहा है. उन्होंने जो कुछ भी अपने करियर में किया है, आप उसका आनंद उठाइए। मुझे लगता है कि धोनी टीम के लिए और दो साल तक खेल सकते हैं। धोनी ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के तौर पर खेला था। धोनी ने स्वयं अपने संन्यास को लेकर कभी कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर पूर्व में मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना था कि धोनी की वापसी आईपीएल में किए गए उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। मगर ऐसे में जबकि आईपीएल के इस साल आयोजन पर कोरोना वायरस के कारण संशय के बादल छा गये है। उनकी वापसी की उम्मीदें बेहद कम हो गयी है। इससे धोनी के प्रशंसकों में निराशा का माहौल है।