
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल से एक बार फिर खेल में वापसी को तैयार थे पर कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया। धोनी ने अपनी टीम चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए अभ्यास भी शुरु कर दिया था पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद से ही अभ्यास सत्र समाप्त कर दिया गया। ऐसे में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने घर लौटना पड़ा है। अब चेन्नै के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ट्रेनिंग सत्र में काफी गंभीरता से अभ्यास कर रहे थे और उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं। बालाजी ने कहा, ‘धोनी शानदार लग रहे थे। उनका ध्यान हमेशा की तरह अभ्यास पर था। वह हमेशा की तरह सामान्य थे। उन्होंने उसी तरह अभ्यास किया जिस तरह से पिछले साल दो साल पहले किया था। तैयारी की जहां तक बात है कुछ भी नहीं बदला है। उनका रुटीन, उनकी मानसिकता सब एक है।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी आईपीएल को लेकर काफी केन्द्रित थे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार में एक चीज पर ध्यान देते हैं।’ धोनी पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्वकप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। धोनी के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर वह एक बार फिर टीम में वापसी का प्रयास करेंगे जो अब संभव नजर नहीं आ रही है।