
टेनिस स्टार जॉन इसनर ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता भी भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही कहा कि अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं होगा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विम्बलडन पर भी आशंकाएं लगायी जा रही हैं। अब एक बैठक में टूर्नामेंट के अधिकारी इस पर फैसला करेंगे कि 29 जून से ऑल इंग्लैंड क्लब में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता को स्थगित किया जाए या इसे रद्द किया जाये। इस्नर ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे इस साल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उत्साहित होंगे। मैं उनसे कुछ सकारात्मक जवाब की उम्मीद कर रहा हूं।' इस्नर ने आगे कहा, ‘हमें यह बात स्वीकार करनी पड़ सकती है कि इस बार हम यह टूर्नामेंट शायद नहीं खेल पाएं हालांकि इसे स्वीकार करना बहुत कठिन होगा।' इस्नर अभी एटीपी रैंकिंग में 21वें नंबर पर हैं और अमेरिकी खिलाड़ियों में शीर्ष पर है।