
भारतीय कप्तान वीराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स साथ बल्लेबाजी करना बहुत पसंद करते हैं। यह खुलासा कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान किया है।मालूम हो कि कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते है। कोहली ने कहा, ‘मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है जो मेरे साथ रन लेने के लिए तेजी से भाग सके। इसलिए भारतीय टीम के लिए जब हम धोनी के साथ खेलते हैं और आईपीएल में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डिविलियर्स के साथ खेलते है, जब हम बल्लेबाजी करते हैं तो बात भी नहीं करते है।’बैंगलोर की टीम तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है।
कप्तान का मानना है कि उनकी टीम खिताब जीतने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘हम तीन बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन जीते नहीं। हम खिताब जीतने के हकदार हैं। बैंगलोर में स्टार खिलाड़ियों के बारे में काफी बातें की जाती है और इससे लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती है। लेकिन इससे ज्यादा दबाव भी बढ़ जाता है और हमें इसका आनंद लेने की जरूरत है।’ कोहली ने साथ ही भारतीय टीम को दुनिया की सबसे अच्छी फील्डिंग वाली टीम बताया और कहा कि कैसे वह इस संस्कृति को टीम में लेकर आए। उन्होंने कहा, ‘इस बदलाव का केंद्र होना मेरे लिए किस्मत की बात थी। मैंने देखा कि हममें क्या कमी है और विश्व क्या कर रही है। हमें उनसे क्या हासिल करने की जरूरत है। इसलिए मैं भाग्यशाली था कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।’