
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि कोरोना महामारी से स्थगित क्रिकेट मुकाबलों को जब भी जब भी संभव को बिना दर्शकों के ही खेला जाना चाहिए। लैंगर ने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेल होने से प्रशंसकों को घर बैठे ही खेलों का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। लैंगर ने कहा, ''जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है। उन्होंने कहा, '' आप खेलते हैं क्योंकि आपको खेल से प्यार है, इसके साथ ही आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।''
कोचने कहा, '' इस खेल से प्यार करने वालों का आप टेलीविजन या रेडियो के जरिये मनोरंजन कर सकते है। मैदान में बिना दर्शकों के खेलने से भी रौनक कम नहीं होगी।'' वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का अब भी मानना है कि अगर विंडो उपलब्ध होती है तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें चरण का आयोजन जरुर किया जाना चाहिए।
उन्होंने इसके साथ ही छोटी लीग का प्रस्ताव भी दिया और कहा कि इसे बंद स्टेडियम में आयोजित किया जाना चाहिए साथ ही कहा कि दर्शकों की जान को भी खतरे में नहीं डालना चाहिए। पीटरसन के अनुसार आईपीएल का आयोजन जुलाई-अगस्त से भी पहले होना चाहिये। मुझे लगता है कि दुनिया का प्रत्येक खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए बेताब हो रहा है। आईपीएल सिर्फ खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के लिएमहत्वपूर्ण नहीं होता बल्कि इसके आयोजन के पीछे जो लोग काम करते हैं, उनके लिए भी अहम होता है।