
कोरोना महामारी के कारण भारत में अगले माह होने वाला निशानेबाजी विश्वकप रद्द कर दिया गया है। यह विश्वकप राजधानी दिल्ली में चरणों में होना था। भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने यह जानकारी दी। इसके अलावा 22 जून से तीन जुलाई के बीच खेला जाने वाला बाकु विश्व कप भी रद्द कर दिया गया है। भाटिया ने कहा, ‘नई तारीखों की घोषणा नहीं हुई है पर टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस साल यह टू्र्नामेंट हो पाएगा।’ इससे पहले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने अपने एक बयान में कहा कि राइफल, पिस्टल और शॉटगन चरण स्थगित कर दिए गए हैं। आईएसएसएफ के अनुसार, ‘कोविड-19 की वजह से दिल्ली आयोजन समिति ने राइफल, पिस्टल और शॉटगन विश्व कप के आयोजन को नहीं करने का फैसला किया है। यह दोनों ही मुकाबले नई दिल्ली में होने थे। राइफल और पिस्टल विश्व कप पांच से 13 मई के बीच होना था जबकि शॉटगन विश्व कप 20 से 29 मई के बीच खेला जाना था।’